जानिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला UPI APP

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

जानिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला UPI APP

Gauri Manjeet Singh 09-08-2021 12:02:43

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन के जुलाई 2021 के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में PhonePe ऐप भारत का लीडिंग यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐप बनकर उभरा है। PhonePe ऐप से जुलाई 2021 में कुल 1.4 बिलियन ट्रांजैक्शन किये गये हैं, जिसका कुल मार्केट शेयर करीब 46 फीसदी रहा है। इस लिस्ट में Google Pay पीछे छूटता नजर आ रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के जारी आंकड़ों के मुताबिक PhonePe ऐप से जुलाई 2021 में कुल 2,88,572 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। 
Google Pay रहा दूसरे पायदान पर  
PhonePe के बाद दूसरे पायदान पर Google Pay का नंबर आता है। जुलाई 2021 के आंकड़ों के मुताबिक Google Pay ऐप से 1,119.16 मिलियन यानी 2,30,874 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। वही Paytm Payments बैंक ऐप से करीब 387.06 मिलियन का ट्रांजैक्शन किया गया है, जो करीब 46,406 करोड़
रुपये था। इस दौरान Paytm payment बैंक का मार्केट शेयर करीब 14 फीसदी रहा है। वही Google Pay का मार्केट शेयर करीब 34.35 फीसदी रहा है।  
हुआ रिकॉर्ड डिजिटल देनदेन  
पिछले माह के ट्रांजैक्शन के मुकाबले जुलाई 2021 में PhonePe से करीब 15 फीसदी की ग्रोथ हासिल की गई है। इसी तरह Google Pay से करीब 5 फीसदी और Paytm पेमेंट बैंक ऐप में करीब 18.50 फीसदी की ग्रोथ हासिल की गई है। NPCI की गाइडलाइंस के मुताबिक थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप जैसे PhonePe, Google Pay का कुल मार्केट शेयर 30 फीसदी रहा है। अगर जुलाई 2021 के कुल UPI ट्रांजैक्शन की बात करें, तो कुल UPI ट्रांजैक्शन करीब 3,247.82 मिलियन रहा है, जो पहली बार 6 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

किस UPI ऐप से कितना हुआ ट्रांजैक्शन

ऐपवॉल्यूमवॉल्यूम 
​PhonePe ​1492.09 मिलियन​288,572 करोड़ रुपये
​Google Pay​1119.16 मिलियन ​230,847 करोड़ रुपये
Paytm Payments Bank App​387.85 मिलियन  ​46,406 करोड़ रुपये

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :